🔥🔥बिग ब्रेकिंग न्यूज़🔥🔥 💥राजस्थान विश्वविद्यालय💥
राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई सबसे महत्वपूर्ण खबर, राजस्थान विश्वविद्यालय में जो जिन विद्यार्थियों के आवेदन किए जा रहे थे उन विद्यार्थियों के आवेदनों की तिथि को आगे बढ़ाया गया है, अर्थात जो विद्यार्थी आज परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गए थे वह अब अपना आवेदन पत्र संगठित रूप से भर सकते हैं। यह सूचना दिनांक 19/02/2022 को प्राप्त हुई है। अतः वे विद्यार्थी जो राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित है, उन्हें राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से एक अवसर और दिया जा रहा है, अर्थात वे विद्यार्थी जिन्होंने अपना नया सत्र प्रारंभ नहीं किया है अर्थात किसी भूल-चूक में भूल गए हैं, वह अपना नया आवेदन कर सकते हैं, जिससे किसी भी विद्यार्थी का साल खराब ना हो।
संपूर्ण जानकारी के लिए:-
1. जिसमें समस्त स्नातकोत्तर (उत्तरार्ध एवं वार्षिक पद्धति) के नियमित एवं स्वयंपाटी परीक्षार्थी इन विद्यार्थियों की दिनांक 20/2/2022 से 24/2/2022 की गई है।
2. इसके साथ ही समस्त 1 वर्षीय (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा) पीजी डिप्लोमा, एमआईबी/एम कॉम एन. एच. आर. एम. के परीक्षार्थियों की दिनांक 20/2/2022 से 24/02/2022 तक सुनिश्चित की गई है, तथा
3. बीए एवं बीएससी (एडिशनल) ऑन कोर्सेज तथा मॉडर्न, यूरोपियन लैंग्वेज जिसमें सर्टिफिकेट डिप्लोमा एंड पोस्ट डिप्लोमा सम्मिलित है, की आवेदन करने की दिनांक 20/2/2022 से 24/2/2022 तक सुनिश्चित की गई है
4. बीए, बीएससी एवं बीकॉम पास ऑनर्स कोर्स, बी. ए. (डेफ एंड डंब) परीक्षार्थी स्वयंपाटी नियमित एवं पूर्व छात्र, बी.एस.सी होम साइंस बायोटेक बी.एस.ई.बी.बी.ए. (वार्षिक पद्धति) बी.पी. विजुअल आर्ट्स, बी.म्यूजिक /बी.डिजाइन (पार्ट प्रथम) के परीक्षार्थियों की किसी भी प्रकार की दिनांक की अवधि को नहीं बढ़ाया गया है, उपरोक्त परीक्षार्थी विलंब शुल्क ₹500 सहित दिनांक 22/02/ 2022 से 26/02/2022 तक अपना आवेदन सुनिश्चित कर लाभ उठाएं।
5. समस्त स्नातकोत्तर (उत्तरार्ध एवं वार्षिक पद्धति) नियमित एवं पूर्व छात्र तथा स्वयं पार्टी परीक्षार्थी विलंब शुल्क ₹100 सहित 25/02/ 2022 से 23/02/2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।संपूर्ण सामान्य जानकारी के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र बनवाने हेतु परीक्षा परिवर्तित तिथि संबंधी सूचना ज्ञात करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य दृष्टि डालें।
Comments
Post a Comment