मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना भारत सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के द्वारा इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अनावरण किया गया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत इसी योजना में जुड़े हुए सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालो में नागरिकों को निशुल्क इलाज राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जो 2023 के बजट सत्र में 10 लाख रुपए का कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में ओ.पी.डी. से संबंधित दवाएं और जांच सरकारी अस्पतालों में पहले से ही निशुल्क प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में परिवार के
1. जन आधार कार्ड और
2. जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किन-किन बीमारियों का समावेश किया गया है?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में परिवार के पॉलिसी वर्ष में परिवार को पॉलिसी वर्ष में अस्पताल में भर्ती होने पर सामान्य बीमारियों के लिए 50,000 और गंभीर बीमारियों के लिए ₹4,50,000 का निशुल्क इलाज देय है विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज वह प्रोसीजर उपलब्ध है पैकेज में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक उस बीमारी से संबंधित उस अस्पताल में की गई जांच और दवाइयों एवं डॉक्टर की फीस का खर्च भी शामिल है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेश में पहली बार हर परिवार को निशुल्क इलाज के लिए ₹500000 तक जो वर्तमान में 1000000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है यह राजस्थान के नागरिकों के लिए लाभ दे यह लाभ दे देय है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कितना शुल्क लगेगा?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जन आधार कार्ड धारक परिवार का ₹850, 1 वर्ष का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना होगा जिसमें वह परिवार जिनका नामांकन जन आधार कार्ड में अंकित है, वह सभी परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ प्राप्त करने योग्य होंगे।
Comments
Post a Comment