प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास जी मोदी और केंद्र में मंत्रिमंडल के माध्यम से इस योजना का अनावरण किया गया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से का यह उद्देश्य है कि भारत देश के प्रत्येक राज्य, जिला, गांव, शहर, पंचायत स्तरीय एवं स्थानीय स्तरीय पर प्रत्येक व्यक्ति का को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य का बैंक खाता खोलना है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से सात करोड़ से भी अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना का लक्ष्य:-
प्रधानमंत्री जनधन योजना का के लक्ष्य को निम्न चरणों में विभाजित किया हुआ है।
1. प्रधानमंत्री जनधन योजना के प्रथम चरण की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास जी के करकमलों के द्वारा प्रारंभ हुई, जो दिनांक 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक रही। प्रधानमंत्री जनधन योजना के प्रथम चरण का उद्देश्य सभी परिवार के सदस्यों को बैंक सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसी आधार पर ही 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के मध्य यदि किसी व्यक्ति का खाता खुलवाने पर ₹30000 का अतिरिक्त बीमा कवर दिया जाएगा जिसके माध्यम से नागरिक अपनी आजीविका को और अधिक बेहतर बना सकता है।
2. प्रधानमंत्री जनधन योजना का द्वितीय चरण की शुरुआत 15 अगस्त 2015 से 14 अगस्त 2018 के मध्य परिवार के सदस्यों का बैंक में नाम अंकित करना और प्रत्येक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना इस द्वितीय चरण का उद्देश्य रहा है। खाता खोलने के 6 महीने बाद ही उपभोक्ता को ₹100000 का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा प्राप्त होती है इसके माध्यम से इसके साथ साथ ही उपभोक्ता को 5000 की ओवरड्राफ्ट और रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा प्राप्त होती है।
द्वितीय चरण के अंतराल में वह स्थान जहां बैंक की सुविधा उपयुक्त नहीं है जैसे पर्वतीय, जनजाति, दुर्गम क्षेत्र जहां बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे स्थानों पर निवास करने वाले नागरिकों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का कार्य है।
द्वितीय चरण में किया गया प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी सदस्यों का नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना में अंकित किया गया।
प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े हुए लाभ:-
1. प्रधानमंत्री जन धन योजना में उपभोक्ता यदि खाता प्रारंभ करता है तो उपभोक्ता को जमा राशि पर ब्याज प्राप्त होगा जिसके माध्यम से अधिक राशि प्राप्त कर सकता है।
2. प्रधानमंत्री जनधन योजना का दूसरा लाभ यह है कि उपभोक्ता को ₹100000 का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।
3. प्रधानमंत्री जनधन योजना का तीसरा लाभ यह है कि इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी राशि को संपूर्ण भारत में अपने धन को आसानी से वितरण कर सकेगा।
4. प्रधानमंत्री जनधन योजना का चतुर्थ लाभ यह है कि इसके माध्यम से बुजुर्ग व्यक्तियों को पेंशन, बीमा आदि सुविधाएं प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया:-
प्रधानमंत्री जन धन योजना में आवेदन करने के लिए उपभोक्ता को अपने आसपास के नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होता है इसके माध्यम से कुछ आवश्यक दस्तावेजों के की उपस्थिति में उपभोक्ता का जनधन खाता प्रारंभ किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना में आवश्यक दस्तावेज:-
1. उपभोक्ता का आधार कार्ड
2. उपभोक्ता की पासपोर्ट साइज फोटो
3. उपभोक्ता का पैन कार्ड
Comments
Post a Comment