ESHRAM CARD YOJNA KYA OR ISKE FAAYDE KYA HAI…..
E SHRAM योजना क्या हैं और इसके फायदे क्या है
राजस्थान मजदुर कार्ड 2021 ऑनलाइन पंजीकरण –
ई-श्रम आपके लिए काम का है. बस आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा और 59 साल से कम होनी चाहिए, असंगठित सेक्टर में काम करने वाले श्रमिक ई श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बिना एक रुपए खर्च किए रजिस्ट्रेशन कराते ही 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का मिल जाएगा. इसके अलावा और भी कई फायदे हैं.
ई-श्रम कार्ड की पात्रता कौन कौन रखता हैं
श्रमिक निर्माण में बढ़ई (कारपेंटर) ,फिटर या बार बेंडर का काम करने वाले ,पत्थर तोड़ने का कार्य करने वाले ,राज मिस्त्री ,पुताई का कार्य करने वाले ,सड़क निर्माण का कार्य करने वाले या फिर पाइप पलम्बर आदि का कार्य करने श्रमिक नागरिक Rajasthan Majdur Card हेतु आवेदन कर सकते है।
ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन करने क लिए आपको सबसे पहले गूगल में ई-श्रम कार्ड के पोर्टल जाना होगा इसके बाद आपको अपने मोबाइल नो ड़ालने है जिससे आपके मोबाइल फ़ोन में OTP आ सके OTP आने के बाद आपको OTP डालने है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है
ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से दी जा रही है
रजिस्ट्रेशन के लिए देशभर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर की भी मदद ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन होने के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ ई श्रमिक कार्ड जारी होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है,
सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।
यहां आपको ई-श्रम योजना के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जायेंगे|
योजना राजस्थान मजदुर कार्ड 2021 ऑनलाइन पंजीकरण
राज्य राजस्थान
विभाग श्रम विभाग राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान राज्य के श्रमिक नागरिक
सेवाएं ऑनलाइन
सत्र 2021
लाभ सभी श्रमिक श्रेणी एवं अन्य प्रकार के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ
उद्देश्य :- श्रमिक नागरिकों को लेबर कार्ड के माध्यम सेविशेष प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाना आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in कर सकते है
E SHRAM Card के लिए दस्तावेज:-
श्रमिक प्रमाण पत्र (Labour Certificate)
बीपीएल प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड की प्रति
सालाना आय प्रमाण पत्र
जान आधार कार्ड
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट से संबंधी समस्त विवरण
मोबाइल नंबर
यहाँ आपको E SHRAM YOJNA के विषय में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप www.kingrow2009.blogspot.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |
Comments
Post a Comment